Coding Kya Hai
Coding Kya Hai ?
आज के युग में स्मार्टफोन और कंप्यूटर चलाना तो लगभग सभी लोग जानते होंगे, अच्छी बात है आना भी चाहिए, लेकिन आपने कभी सोंचा है कि हमारे फ़ोन और कंप्यूटर कैसे काम करते हैं या इसमें Software कैसे रन करता है. अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि Coding Kya Hai ? और 2021 Me Coding Kaise Seekhe ? तो अगर आप भी कोडिंग सीखना चाहते हैं या इसके बारे जानकारी लेना चाहते हैं तो ये पोस्ट पूरा जरूर पढ़ें.
यदि आप आज-कल के Students से पूछेंगे कि आप क्या करना चाहते हैं तो बहुत से स्टूडेंट्स बोलेंगे कि हम कोडिंग सीखना चाहते हैं, क्योंकि आज-कल सभी स्टूडेंट और उनके माता-पिता भी चाहते हैं कि मेरा बेटा-बेटी भी Computer चलाना सीखे.
2021 Me Coding Kaise Seekhe ?
हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि आज Technology का जमाना चल रहा है और 21वीं शताब्दी पूरी तरह से टेक्नोलॉजी पर निर्भर है, हम लोग चारो तरफ से Technology से घीरे हैं जिसमें एक-दुसरे से बात करने के लिए, Information के लिए और भी बहुत से कामों के लिए हमें इसका सहारा लेना पड़ता है. और आप ये भी जानते होंगे कि इस टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर का बहुत बड़ा योगदान है और जब बात कंप्यूटर कि आती है तो Programing और Coding सबसे जरूरी चीज बन जाता है. तो चलिए जानते हैं कि Coding क्या है ? और हम Coding कैसे सीख सकते हैं ?
Coding Kya Hai ? What is Coding in Hindi ?
Computer पर जो भी Programs और Softwares चलते हैं वे सब कोडिंग के माध्यम से तैयार किये जाते हैं, Coding कंप्यूटर की भाषा होती है यानि कंप्यूटर जिस भाषा को समझता है वह कोडिंग होता है. यदि आप कंप्यूटर पर कोई भी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम बनाना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि Coding Kya Hai ? और Programming Language Kya Hai ? इस पोस्ट 2021 Me Coding Kaise Seekhe ? हम आपको पूरी जानकारी देंगे कोडिंग के बारे में.
कोडिंग एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसके माध्यम से हम Computer में कोई भी प्रोग्राम डिजाईन कर सकते हैं और कंप्यूटर को निर्देश दे सकते हैं कोडिंग के माध्यम से, और कंप्यूटर हमारे निर्देशों को पूरा भी करेगा क्योंकि वह कोडिंग भाषा को हीं समझता है.
Coding को हम सरलता से कंप्यूटर पर नहीं सीख सकते हैं, कोडिंग भाषा को जो कोडिंग करता है वही देख सकता है और समझ सकता है. कोडिंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से जो प्रोग्राम तैयार किया जाता है केवल उसे हम लोग यूज़ कर सकते हैं.
Coding Kaise Seekhe ? How to Learn Coding in Hindi ?
अगर आपका Interest कंप्यूटर में है और आप भी कोडिंग सीखना चाहते हैं तो हम आपको इस लेख में बताएँगे कि आप कोडिंग कैसे सीख सकते है. हमने आपको ये बता दिया कि Coding Kya Hai ? अब जानते हैं कि 2021 में कोडिंग कैसे सीखे ? अगर आपको कोडिंग आता है, तो इस फील्ड में आप अपना करियर आसानी से बना सकते हैं.
कोडिंग सीखना कोई आसान काम नही है, इसके लिए आपको कंप्यूटर के बारे में थोड़ी-बहुत जानकारी होनी चाहिए. कोडिंग सीखने के लिए आपको बेसिक से स्टार्ट करना होगा, बहुत से लोग सोचते हैं कि इसे सीखने के लिए कोई इंजीनियरिंग डिग्री का होना चाहिए, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कोई बात नहीं है आप बिना किसी डिग्री के भी इसे सीख सकते हैं.
लेकिन हाँ इसके लिए आपको English पढ़ना और समझना जरूर आना चाहिए, तभी आप कोडिंग सीख सकते हैं क्योंकि इसे अंग्रेजी भाषा में हीं सिखाया जाता है. आप कोडिंग दो तरीके से सीख सकते हैं. एक Online और दूसरा Offline. आइये आगे हम आपको बताते हैं कि आप इन दोनों तरीकों से Coding कैसे सीख सकते हैं ?
Online Coding Kaise Seekhe ? How to Learn Coding Online ?
ऑनलाइन कोडिंग सीखने के लिए आपको किसी वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा, इन्टरनेट पर कई सारे ऐसी वेबसाइट हैं जिन्हें आप पैसे देकर आसानी से कोडिंग सीख सकते हैं.
Offline Coding Kaise Seekhe ? How to Learn Coding Offline ?
यदि आप ऑफलाइन कोडिंग सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी कंप्यूटर कोचिंग सेण्टर में जाना होगा, जहाँ पर कई तरह के कंप्यूटर कोर्स सिखाये जाते हों, वहाँ पर आप कोडिंग भी सीख सकते हैं. या तो फिर आपको Books की मदद लेना होगा, लेकिन आपको इसमें बहुत मेहनत करना होगा, तभी जाकर आप कोडिंग सीख पाएंगे.
निष्कर्ष :
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट Coding Kya Hai ? 2021 Me Coding Kaise Seekhe ? जरूर पसंद आया होगा. यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें. धन्यवाद !