WhatsApp का नया फीचर-अब 1 साथ 4 स्मार्टफोन में चलाओ अपना अकाउंट
WhatsApp का नया फीचर-अब 1 साथ 4 स्मार्टफोन में चलाओ अपना अकाउंट
WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है. हाल ही में लॉन्च किया गया फीचर बेहद कमाल का है. इस नए फीचर का नाम Multi Device Support है, जिसे WABetaInfo ने अपडेट किया है. WABetaInfo के अनुसार नए फीचर को अपडेट करने के बाद यूजर्स चार डिवाइस में एक सिंगल WhatsApp अकाउंट को एक साथ एक्टिव रख पाएंगे.
Log In - Log Out का झझंट खत्म
दरअसल फिलहाल यूजर्स WhatsApp को केवल एक ही फोन में चला सकते हैं. अगर कोई भी यूजर किसी दूसरे फोन में वॉट्सऐप एक्टिवेट करना है, तो पहले वाले फोन से वो ऑटोमेटिकली डीएक्टीवेट (Automactically Deactivate) हो जाता है. लेकिन Multi Device Support फीचर की लॉन्चिंग के बाद ये समस्य खत्म हो जाएगी. नए फीचर में ये सुविधा दी गई है कि यूजर्स को एक फोन से दूसरे फोन में WhatsApp लॉग इन करने के लिए पहले वाले से डिलीट नहीं करना होगा.
मल्टी डिवाइस फीचर ऐसे करेगा काम
बता दें WhatsApp के Multi Device Support फीचर को अलग-अलग डिवाइस पर एक्टिव करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जा सकता है. OTP वेरिफिकेशन के बाद अधिकतम चार डिवाइस में एक सिंगल WhatsApp अकाउंट को एक्सेस किया जा सकेगा.
इन फीचर्स की भी मिलेगी सुविधा
यूजर्स को नए-नए फीचर्स की सुविधा मिलती रहेगी. Multi Device Support फीचर के आ जाने के बाद WhatsApp की प्लानिंग Disappearing Mode और View Once लाने की है. डिसअपियरिंग फीचर में मैसेज एक तय समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे. वही WhatsApp के View One फीचर डिस्अपियरिंग फीचर के साथ काम करेगा. इसका मतलब ये की यूजर्स चैट में शमिल फोटोज और वीडियोज को देख सकेंगे. लेकिन इन्हें डाउनलोड करने की सुविधा नहीं मिल पाएगी.