Whatsapp Par Apni Location Kaise Bheje
Whatsapp पर अपनी लोकेशन कैसे भेजे | How to share current location
WhatsApp एक बहुत अच्छा tool जिसकी हेल्प्स से आप अपने दोस्तों एवं family के साथ हमेशा जुड़े रहते है चाहे वो दुनिया मे कही पर भी हो। व्हाट्सप्प केवल एक चैटिंग और कालिंग app ही नहीं है बल्कि इसकी हेल्प से आप बहुत सारे दूसरे टास्क भी परफॉर्म कर सकते हो और उन बहुत सारे टास्क मे एक टास्क अपनी लोकेशन किसी दूसरे को शेयर करना। व्हाट्सप्प की हेल्प से आप अपनी करंट लाइव लोकेशन शेयर कर सकते है। हम यहाँ पर आपको बता रहे है की इसके लिए आपको क्या करना है। location on whatsapp –
How to share your location on whatsapp –
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर WhatsApp ओपन करे।
2. अब आप Chat पर जाये।
3. अब जिसको भी आप अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते है उसका नाम सेलेक्ट करे और उसकी Chat ओपन करे।
4. अब व्हाट्सप्प Chat मे निचे की तरफ आप paperclip की जैसे दिखने वाले icon पर क्लिक करे।
5. दिए गए options मे से Location ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
6. अब आपको यहाँ पर दो options दिखेंगे, आप जरूरत अनुसार इनमे से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है – “Send Your Current Location” or “Share Live Location,”
7. 6th स्टेप मे ऑप्शन सेलेक्ट करने के बात “सेंड पर क्लिक करे
how to share current location on whatsapp
अगर आप “send your current location” को choose करते है तो यह आपकी वो location भेजेगा जहा पर आप इस समय है जबकि अगर आप “live location” send करते है तो यह आपकी वो location भेजेगा जहा पर आप है और यह location आपके move hone के साथ साथ move होगी मतलब यह fix नहीं है जबकि “current location” fix लोकेशन होती है |
यह फीचर end-to-end एन्क्रिप्टेड होता है इसका मतलब आपकी लोकेशन को कोई और नहीं देख सकता केवल सामने वाले के इसलिए आप बेफिक्र होकर इस फीचर को use कर सकते है ।