पालघर में हिंदू संतों की हत्या पर लोगों को याद आए बौद्ध धर्मगुरु विराथू- ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ –संतो हमें विराथू दो
पालघर में हिंदू संतों की हत्या पर लोगों को याद आए बौद्ध धर्मगुरु विराथू- ट्विटर पर टॉप ट्रेंड हुआ –संतो हमें विराथू दो

महाराष्ट्र के पालघर में 2 हिंदू संतों की क्रूरतम हत्या के बाद पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ है. लोग संतों के हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. हिंदू आराध्यों, संतों तथा आस्थाओं पर हो रहे प्रहार के बीच लोगों को अब विश्व प्रसिद्ध बौद्ध संत विराथू की याद आ रही है. लोग इसके लिए हिन्दू संत समाज से मांग कर रहे हैं कि हमारे संत अब हमें विराथु जैसा संत प्रदान करें जो धर्म रक्षार्थ उनका नेतृत्व कर सके.
कल शाम से ही सोशल मीडिया ट्विटर पर #संतो_हमें_विराथू_दो टॉप ट्रेंड कर रहा है. #संतो_हमें_विराथू_दो हैशटैग के साथ लोग हिन्दू संत समाज से मांग कर रहे हैं कि जिस तरह से विधर्मी शक्तियां सनातन पर आक्रमण कर रही हैं, सनातनी संतों की हत्या कर रही है, उसे देखते हुए अब समय आ गया है कि संत समाज ठीक उसी तरह से हमारा नेतृत्व करे जैसा म्यांमार में बौद्ध संत विराथू ने उस समय किया था जब रोहिंग्या उन्मादी न सिर्फ बौद्धों बल्कि हिन्दुओं का भी नरसंहार कर रहे थे.
म्यांमार में जब विराथू ने देखा कि रोहिंग्या उन्मादी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं तथा लगातार निर्दोषों की जान ले रहे हैं तब विराथू ने आगे आकर इसका जोरदार प्रतिकार किया था. यही कारण है कि आज भी मजहबी चरमपंथी, विधर्मी ताकतें तथा अर्बन नक्सली विराथू को अपना दुश्मन मानते हैं. पालघर में हिन्दू संतों की ह्त्या के बाद अब हिंदुस्तान में भी ये आवाज उठने लगी है कि धर्म रक्षा के लिए हमें विराथू जैसा नेतृत्वकर्ता चाहिए जो विधर्मियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे सके.