नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस हिंदी ब्लॉग में, दोस्तों आज के इस लेख में हम लोग जानेंगे कि Digital Marketing Kya Hai ? और हम लोग Digital Marketing Kaise Kare ? जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि आज-कल पूरी दुनिया Digitally हो गई है, इसलिए आज के युग को देखते हुए हम सभी को भी डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अवश्य जानना चाहिए. और साथ में ये भी जानेंगे कि Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye ? तो हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें.
आपने देखा होगा कि आज-कल Shopping, Bill Payment, Mobile या DTH Recharge सारा चीज Online हीं होने लगा है. पैसे एक जगह से दुसरे जगह पर भेजने में कुछ हीं मिनट लगता है और पैसा तुरंत पहुँच जाता है. आज-कल आप घर से बैठे-बैठे हीं कुछ भी खरीद सकते हैं और कुछ भी बेच सकते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग हमारे लिए बहुत उपयोगी हो गया है क्योंकि इससे हमारे कीमती समय की बचत होती है जिसका उपयोग हम लोग किसी और काम को करने में कर सकते हैं.
आपने गौर किया होगा कि आज-कल लगभग सभी बिज़नेस ऑनलाइन मोड पर जा रहे हैं, छोटे से छोटे बिज़नेस भी अपने वेबसाइट और एप्लीकेशन की मदद से अपनी Services प्रोवाइड कर रहे हैं. आइये आगे जानते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? और डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे ? यदि हम लोग इसके बारे में नहीं जानेंगे तो हम लोग बहुत पीछे हो जायेंगे इस डिजिटली दुनिया में, इसलिए हमें इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए.
Digital Marketing Kya Hai ? What is Digital Marketing in Hindi ?
डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिसके उपयोग से आप अपने Company के Products या Services की Brand Value बना सकते हैं, Services और Products को प्रमोट करने के लिए आज-कल Digital Marketing का हीं उपयोग किया जा रहा है. Facebook, YouTube और वेबसाइट पर आपने देखा होगा कि विभिन्न प्रकार के Ads (प्रचार) चलते हैं और कहते हैं कि हमारा सर्विस या प्रोडक्ट यूज कीजिये आपको इतना डिस्काउंट मिलेगा तो और भी बहुत कुछ, इन सबका इस तरह से ऑनलाइन मार्केटिंग करना हीं Digital Marketing कहलाता है.
Digital Marketing Kya Hai ? Digital Marketing Kaise Kare ?
पहले किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार करने के लिए शहर-गाँव में घूम-घूम कर प्रचार करते थे या हम लोग केवल T.V. पर प्रचार (Advertisements) देखते थें या Radio, Newspaper, Poster या Banner आदि के माध्यम हम लोग किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जानते थे.
आज के समय में तो हम लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर कि मदद से हीं किसी भी कंपनी के किसी भी नये प्रोडक्ट्स या सर्विसेज के बारे में तुरंत जान जाते हैं. जब भी कोई कम्पनी अपने किसी भी Products या Services को Launch करती है तो सबसे पहले उसे Successful बनाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से उसका उसका मार्केटिंग करती है, जिससे लोग उसके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में जान सके, यही होता है Digital Marketing. ये सब डिजिटल मार्केटिंग के वजह से हीं सम्भव हो पाया है.
अब तो आप जान गये होंगे कि Digital Marketing Kya Hai ? अब जानते हैं कि Digital Marketing Kaise Kare ? Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye ? उसके बाद जानेंगे कि ये हमारे लिए कितना उपयोगी है और डिजिटल मार्केटिंग हमें क्यों करना चाहिए ?
Digital Marketing Kaise Kare ? How to Do Digital Marketing in Hindi ?
बहुत से लोग घर पर बैठकर हीं लाखो रूपये कमा रहे हैं और जब आप उनसे पूछेंगे कि आप क्या करते हैं तो उनका जवाब होगा Digital Marketing और इस काम को करने वाले को Digital Marketer कहते हैं. यदि आप भी इस फील्ड में आना चाहते हैं तो हम आपको बताएँगे कि आप डिजिटल मार्केटिंग कैसे कर सकते हैं.
1. Blogging से Digital Marketing में कदम रखें
यह एक ऐसा तरीका है जिसे करके आप करके Digital Marketing में अपना पहला कदम रख सकते हैं, डिजिटल मार्केटिंग का पहला सीढ़ी Blogging को हीं माना जाता है. बड़े-बड़े डिजिटल मार्केटरों ने भी अपनी इस करियर की शुरुआत Blogging से हीं किया है और आज Digital Marketing Expert बन गये है. अगर आप नहीं जानते हैं कि Blogging क्या होता है? तो आप ये पोस्ट पढ़ सकते हैं, हमने इसमें अच्छे से बताया है कि आप ब्लॉग कैसे बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
Blogging में आपको अपने कंपनी के नाम से वेबसाइट या ब्लॉग बनाना होता है और उसमें आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लिखना होता है.
2. Affiliate Marketing करके Digital Marketing करें
अगर आप एक ब्लॉगर हैं और ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको Affiliate Marketing के बारे में भी अवश्य जानना चाहिए क्योंकि बहुत सारे Bloggers अपने ब्लॉग और वेबसाइटों की मदद से Products को Sell करके लाखों रूपये घर बैठे-बैठे हीं कमा रहे हैं.
वेबसाइट या ब्लॉग के माध्यम से किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को प्रमोट करना या सेल करना और उससे कमीशन के रूप में पैसा कमाना Affiliate Marketing कहलाता है.
3. Content Marketing करें
Content Marketing करके आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लोगो को बता सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट होना चाहिए. आप अपने ब्लॉग में अपने प्रोडक्ट के बारे में रिव्यु देंगे और उसका डिस्क्रिप्शन भी देंगे कि मेरा प्रोडक्ट ऐसा है.
इसमें आप दुसरों के Blog या Website लिए कंटेंट भी लिख सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं. आप किसी न्यूज़ साईट के लिए भी आर्टिकल लिख सकते हैं.
4. SEO – Search Engine Optimization
SEO जिसका फुल फॉर्म Search Engine Optimization है, यह एक ऐसा तरीका है जिसके मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के Search Result में टॉप पर ला सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग पर ज्यादा संख्या में लोग आयेंगे और आपका मार्केटिंग बढ़ेगा. इस प्रकार के मार्केटिंग को SEO Marketing कहते हैं.
5. Social Media Marketing
आज के समय में Digital Marketing का सबसे बड़ा पहलू है सोशल मीडिया मार्केटिंग, बड़े-बड़े कंपनीज अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का प्रमोशन सोशल मीडिया मार्केटिंग से हीं सबसे पहले करते हैं, क्योंकि इस पर ज्यादा की संख्या में लोग हमेशा एक्टिव रहते हैं.
इसमें आपको अपने अपने कंपनी के नाम से Social Media Sites जैसे- Facebook, Instagram, Twitter, Linkedin आदि पर अकाउंट बनाना होता है और उस पर अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होता है.
6. E-mail Marketing
यदि आप Blogging या Digital Marketing के फील्ड में हैं तो शायद आपने सुना होगा Harsh Agrawal के बारे में जो कि एक E-mail Marketer और Digital Marketer हैं, ये केवल ई-मेल मार्केटिंग से लाखों रूपये कमाते हैं.
ई-मेल मार्केटिंग में आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में लोगो को ईमेल के माध्यम से बताते हैं. आपके ईमेल पर भी बहुत सारे कंपनी के मेल आते होंगे जिनको आप जानते भी नहीं होंगे. यही होता है E-mail Maeketing. और आप उन Mails पर चल रहे Ads पर क्लिक करते है या उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को खरीदते हंन जिससे उनकी इनकम होती है.
7. YouTube Channel
YouTube एक ऐसा माध्यम है डिजिटल मार्केटिंग करने का जिसके माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में विडियो फ़ॉर्मेट में दिखा सकते हैं और लोगो का ओपिनियन ले सकते हैं कि आपका प्रोडक्ट कैसा लगा उनको और वे भी अपनी राय दे सकते हैं.
अब हम सबने सही से जान लिया कि Digital Marketing Kya Hai ? और Digital Marketing Kaise Kare ? चलिए अब जानते हैं कि Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye ? तो पढ़ते रहिये इस पोस्ट को शुरू से अंत तक.
Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye ?
वैसे डिजिटल मार्केटिंग में कदम तो बहुत लोग रख देते हैं लेकिन पैसे सभी लोग नहीं कमा पाते हैं क्योंकि उनके पास सही जानकारी नहीं होती है कि Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye ? यहाँ पर आप लोगो को बिल्कुल सही जानकारी दी जाएगी कि इससे पैसे कैसे कमाए.
इससे पैसे कमाने के लिए हमने जिस-जिस भी मार्केटिंग के बारे में ऊपर बताया है आप उन सबसे पैसे कमा सकते हैं. जैसे- ब्लॉगिंग करके, एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा, YouTube Channel शुरू करके आदि.
और भी बहुत से तरीके है डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के. इन सबसे ऑनलाइन पैसे कमाने का मतलब कि आप Digital Marketing से पैसे कमा रहे हैं.
निष्कर्ष :
हमने आज के इस पोस्ट में बताया कि Digital Marketing Kya Hai ? और हम लोग Digital Marketing Kaise Kare ? मेरे हिसाब से आज-कल सभी को Internet और Digital Marketing के बारे में जानकारी जरूर रखना चाहिए, आपका क्या राय है इसके बारे में कमेंट में जरूर बताइयेगा. और हाँ यदि हमारा ये लेख आपको पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें जिससे वे लोग भी Digital Marketing के बारे में जागरूक हो जायें. धन्यवाद !