What is the Meaning of Technology
टेक्नोलॉजी का अर्थ क्या होता है? What is the Meaning of Technology in Hindi?
आपने अपने घरों में या आस-पड़ोस में अवश्य सुना होगा कि “आज-कल टेक्नोलॉजी का जमाना है; टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है”;यह सुनते हीं आपके दिमाग में एक सवाल जरुर उठता होगा कि लोग ऐसा क्यों कहते हैं ?आखिर क्या होता है ये टेक्नोलॉजी?
टेक्नोलॉजी क्या है ? What is Technology in Hindi ? या टेक्नोलॉजी का अर्थ क्या होता है?
टेक्नोलॉजी का अर्थ क्या होता है? Technology in Hindi.
टेक्नोलॉजी का नाम सुनते हीं बहुत से लोगों के मन में यह एक विचार अवश्य आता होगा कि; ‘क्या टेक्नोलॉजी एक बहुत बड़ी मशीन है जो केवल बड़े-बड़े वैज्ञानिकों द्वारा हीं चलाया जाता है? या यह केवल विज्ञान का एक काल्पनिक शो है; वहीँ बहुत से लोगों को इसके बारे में अच्छी खासी नोलेज भी होती है! वैसे बात करें तो आज के युग में इसके बारे में सबको अवश्य पता होना चाहिए! तो दोस्तों आइये हम लोग जानते हैं कि टेक्नोलॉजी(Technology) का हिंदी में क्या अर्थ होता है?
टेक्नोलॉजी का हिंदी में अर्थ |
टेक्नोलॉजी को हम हिंदी की भाषा में “प्रौद्योगिकी” कहते हैं! यदि परिभाषित तौर पर बात करें तो हम इसकी परिभाषा इस प्रकार दे सकते हैं कि- “विज्ञान के नियमों; सिद्धांतों एवं उपकरणों का आधुनिक युग में उपयोग हीं ‘प्रौद्योगिकी’ यानी Technology कहलाता है!
यदि सरल भाषा में बात करें तो आज से तकरीबन 25 वर्ष पहले हम खेत की जुताई करने के लिए बैलों का प्रयोग करते थें; कहीं आने-जाने के लिए बैलगाड़ी या घोड़ागाड़ी का प्रयोग करते थे; और सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए कबूतरों तथा चिट्ठियों का प्रयोग किया जाता था! परन्तु आज हम खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर; एक जगह से दुसरे जगह जाने के लिए मोटरसाइकिल; कार ; बस आदि वाहनों का उपयोग करते हैं तथा एक-दुसरे से बात-चीत और सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए मोबाईल फोन; ई-मेल,फैक्स आदि का प्रयोग करते हैं| ये सब टेक्नोलॉजी के कारण हीं संभव हो सका है |
Types of Technology in Hindi टेक्नोलॉजी के प्रकार |
टेक्नोलॉजी के प्रकार और उनके उदहारण :-
हम अपने दैनिक जीवन में अपने विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए; विभिन्न प्रकार के टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं; जिसके कारण टेक्नोलॉजी को विभिन्न भागो में बांटा गया है! बहुत से लोग ये तो जानते हैं कि टेक्नोलॉजी का अर्थ क्या होता है?, but ये नही जानते कि टेक्नोलॉजी कितने प्रकार का होता है? नीचे अलग-अलग प्रकार के टेक्नोलॉजी को उदहारण सहित दिया गया है |
1) Information Technology –
इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी ; जैसा कि नाम को पढ़ने से हीं मालूम चल रहा है कि यह सूचनाओं से संबंधित प्रकार का टेक्नोलॉजी है! इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर टूल का एक संयुक्त रूप होता है! जिसका प्रयोग सूचनाओं को स्टोर करने के लिए,ट्रांसफर करने के लिए तथा प्रोसेसिंग के लिए किया जाता है!
इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी लोगो को उनके आवश्यकता अनुसार जानकारी ग्रहण करने में मदद करता है! इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके बड़े-बड़े कंपनियों का डाटा या सुचना को सुरक्षित स्टोर किया जाता है! इस समय टेक्नोलॉजी का युग चल रहा है; इसलिए इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी कि दक्षता को देखते हुए इसका प्रबंधन करना अनिवार्य हो गया है!
• सूचना_प्रौद्योगिकीक्या होता है?
उदाहरण के तौर पर बैंकों; बड़े-बड़े कम्पनियों तथा बड़े-बड़े वित्तीय संस्थानों में ग्राहक ; या कर्मचारियों के सम्पूर्ण सूचनाओं को स्टोर करके उनकों सेवा देने के लिए; अपने सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को संचालित करने के लिए इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology) का हीं उपयोग करते हैं!
2) Medical Technology –
मेडिकल टेक्नोलॉजी !
मेडिकल टेक्नोलॉजी एक प्रकार का मानव जीवन से सम्बंधित टेक्नोलॉजी है! चिकित्सा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है! इस टेक्नोलॉजी के प्रयोग से बड़ी से बड़ी बीमारी का सरलता एवं सुगमता से सफल इलाज हो जाता है! चिकित्सा तकनिकी का प्रयोग करके हीं चेचक,खासी तथा पोलियो जैसे बड़े से बड़े बीमारी का अंत संभव हुआ है!
3) Business Technology –
What is the meaning of Technology in Hindi?
यह टेक्नोलॉजी एक प्रकार का व्यवसाय से संबंधित टेक्नोलॉजी है! यह विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक कार्यों को बढ़ाने के लिए उपयोग की जाने वाली तकनिकी है;इसमें हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है! इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके छोटी कम्पनियाँ धीरे-धीरे एक बड़ी कंपनी के रूप में बदल सकती हैं !
4) Educational Technology –
इस टेक्नोलॉजी का उपयोग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है! इसका उद्देश्य कक्षा के अन्दर या बाहर विद्यार्थियों को विभिन्न तकनिकी प्रक्रियाओं का सम्पूर्ण हल एवं समाधान करना है! यह विद्यार्थियों को न केवल पढाई-लिखाई में हीं मदद करता है;बल्कि डिज़ाइन बनाने,मुल्यांकन,कम्प्यूटर गणना करने तथा बहुत कुछ सिखाने में भी मदद करता है|
Conclusion –
टेक्नोलॉजी हमारे लिए अच्छी होती है; क्योंकि (Because) यह हमारे प्रतिदिन के क्रियाकलापों को करने में बहुत सहायक होती हैं! इसके द्वारा हम कठिन से कठिन कार्यों को आसानी पूर्वक सफल बना सकते हैं! और किसी-किसी क्षेत्र में यह हमारे लिए नुकसानदायक भी साबित होती है! टेक्नोलॉजी का अविष्कार मनुष्यों द्वारा हीं हुआ है, इसलिए मनुष्य हर संभव इसका उपयोग कर सकते हैं! जैसे टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके हैकर किसी का भी डेटा चुरा सकते हैं !
हम लोगों ने आज के इस पोस्ट में जाना कि टेक्नोलॉजी का क्या अर्थ होता है ? What is Technology in Hindi ? यदि हमारा पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें.