Allergy Ko Khatm Karenge Ye Gharelu Nuskhe
एलर्जी को खत्म करेंगे ये घरेलू नुस्खे , Allergy Ko Khatm Karenge Ye Gharelu Nuskhe , Home Remedies Will Eliminate Allergies
एलर्जी की समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है। कई बार बच्चों में उम्र के साथ एलर्जी का असर कम हो जाता है तो कई बार बड़े होने पर ही एलर्जी के लक्षण सामने आते हैं। एलर्जी की पहचान शुरुआत में ही कर लेना, कई समस्याओं से बचा सकता है। एलर्जी या दूसरे शब्दों में कहें तो बाहरी तत्वों के प्रति शरीर की अतिसंवेदनशीलता एक आम समस्या है। पर ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है, जिन्हें यही नहीं पता होता कि उनकी परेशानी का कारण दरअसल एलर्जी है। हमारा शरीर किसी खास पदार्थ के प्रति जब अति संवेदनशीलता या कोई तीव्र प्रतिक्रिया दिखाता है तो उसे हम एलर्जी कहते हैं। एलर्जी इस बात का सीधा संकेत है कि शरीर की प्रतिरक्षा-प्रणाली कमजोर पड़ गई है। ऐसे में कुछ परिस्थितियों में हमारा शरीर कुछ खास चीजों को स्वीकार करने से मना कर देता है।
एलर्जी का असर आमतौर पर त्वचा पर दिखाई देता है, पर यह आंतों, मुंह, नाक, फेफड़ों आदि पर भी असर डाल सकती है। शरीर की प्रकृति जैसी हो, उस हिसाब से एलर्जी के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार 20 से 30 फीसदी भारतीय किसी-न-किसी तरह की एलर्जी से पीड़ित पाए जाते हैं।
एलर्जी को खत्म करेंगे ये घरेलू नुस्खे
- 100 ग्राम बादाम, 20 ग्राम काली मिर्च और 20 ग्राम खांड खाने से आपको छींक, नजुला जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
- 5 काली मिर्च और 5 बादाम चबाकर खा लें। इससे छींक में लाभ मिलेगा। > सूखा नारियल खाने के फायदे
- किसी भी तरह की नाक संबंधी एलर्जी हैं तो सरसों का तेल, बादाम रोगन या फिर अणु तेल को नाक में डाल ले।
- दूध में हल्दी, शिलाजीत और च्यवनप्राश डालकर पिएं। इससे हर तरह की एलर्जी से छुटकारा मिलेगा।
- बच्चों को 1-1 गोली श्वासाहारि खाली पेट खिलाएं। अगर बड़े को किसी भी तरह की एलर्जी हैं तो 2-2- गोली का सेवन करे। (एलर्जी को खत्म करेंगे ये घरेलू नुस्खे , Allergy Ko Khatm Karenge Ye Gharelu Nuskhe , Home Remedies Will Eliminate Allergies)
- तुलसी, गिलोय, काली मिर्च, अश्वगंधा, मुलेठी को मिलैाकर इसका सेवन करें। इससे लाभ मिलेगा।
- लौंग आदि वटि, खदिरादि वटी खाने से मिलेगा लाभ।
- लौंग को हल्का भुनकर काली मिर्च और थोड़ी सी मिश्री और मुलेठी के साथ खाएं।
- श्वाहारि क्वाथ पकाकर पी लें। > हल्दी के फायदे और उपयोग
- 5 काली मिर्च, 2 चमम्च गाय का घी और थोड़ी खांड खाली पेट सुबह और शाम खा लें। इससे अर्टिकेरिया एलर्जी से लाभ मिलेगा। (एलर्जी को खत्म करेंगे ये घरेलू नुस्खे , Allergy Ko Khatm Karenge Ye Gharelu Nuskhe , Home Remedies Will Eliminate Allergies)
- अर्टिकेरिया एलर्जी के कारण स्किन में रैशेज पड़ गए है तो नारियल का तेल में कपूर को मिक्स करके इसे स्किन में लगाए। इसके अलावा आप एलोवेरा जेल का इस्तेमालल कर सकते हैं।
- शीतपित्त भंजन रस और हरिद्रा खंड का करें सेवन। > करी पत्ते के फायदे और उपयोग
- नाभि में 2-3 बूंद सरसों की तेल की डालें। इससे जुकाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा।
- दोनों कानों के ऊपर हिस्से में गर्म तेल से मालिश करे। इससे भी लाभ मिलेगा।
- गले की एलर्जी के लिए नमक पानी का गरारा करें। इससे लाभ मिलेगा।