Long Se Savare Apni Bigdi Kismat
लौंग से सवारे अपनी बिगड़ी किस्मत , Long Se Savare Apni Bigdi Kismat , Your Bad Luck Riding on Cloves
ज्योतिष विद्या के अनुसार लौंग से कई प्रकार के टोटके किए जाते हैं। छोटी और सामान्य दिखने वाली लौंग भोजन में प्रयोग की जाए तो हमारे शरीर को स्वस्थय रखती है इसके साथ ही इसके ऐसे उपाय हैं जिससे घर में उपस्थित किसी भी तरह की नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का घर में निवास होने लगता है।
लौंग के ये उपाय आपके जीवन और भाग्य को बदलने में सहायता कर सकते हैं। हम कई बार मेहनत करते हैं लेकिन उसके बाद भी मेहनत का फल नहीं मिलता है। इसलिए कई लोग टोटकों को अपनाते हैं। आज हम आपको लौंग के टोटके बताने जा रहे हैं कि किस तरह लौंग आपको धन की प्राप्ति करवा सकती है और आपका काम बना सकती है।
लौंग के उपाय
- अगर आप घर से किसी विशेष काम के लिए जा रहे हैं, किसी इंटरव्यू को देने जा रहे हैं तो घर से निकलते समय लौंग का जोड़ा मुंह में रख लें. उस स्थान पर पहुंचकर तो लौंग के टुकड़ों को मुंह से निकाल दें, इसके बाद मन में सफलता के लिए प्रार्थना करके उस काम या इंटरव्यू के लिए जाएं. अगर आपने तैयारी ईमानदारी से की है तो इससे आपको मेहनत का फल जरूर मिलता है.
- अगर घर में बीमारी फैली हो, या घर का कोई सदस्य बार-बार बीमार हो रहा हो, तो ये घर की नकारात्मकता का असर भी हो सकता है. ऐसे में आप 7-8 लौंग को किसी तवे पर रखकर जला लें और घर के किसी कोने में रख दें. इससे कुछ दिनों में घर की नकारात्मकता दूर होने लगेगी.
- अगर आपके काम बार बार बिगड़ जाते हैं, मेहनत के हिसाब से फल नहीं मिलता तो आप मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी के सामने एक दीपक में लौंग का जोड़ा रखें और सरसों का तेल डालकर वो दीपक जलाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें और संकटमोचन से संकट हरने की प्रार्थना करें. लगातार कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपकी समस्या दूर होगी और सौभाग्य में वृद्धि हो जाएगी.
- अगर आपने किसी को धन उधार दिया है और आपका धन आपको नहीं मिल पा रहा है तो पूर्णिमा या अमावस्या की रात को कपूर और 21 लौंग को माता लक्ष्मी के समक्ष जलाएं और उनसे समस्या को दूर करने की प्रार्थना करें.
- अगर आपके घर में आर्थिक संकट बना रहता है और आप चाहकर भी इसे दूर नहीं कर पा रहे हैं, तो सात काली मिर्च और सात लौंग को अपने सिर से घुमाकर किसी ऐसी जगह पर फेंक दें जहां से किसी का आना जाना न होता हो. इसे फेंकते समय पीछे मुड़कर न देखें और वहां से निकल जाएं.